कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुरजिले (Kanpur Dist of Uttar Pradesh) में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां के एक घर पर कुछ दिनों से पथराव हो रहे हैं. चौंकाने वाली बात तो यह है कि पत्थर दूर से आते दिखते तो हैं,लेकिन उन्हें फेंकने वाला नजर नहीं आता है. इस घटना के बारे में पुलिस को बताया गया लेकिन अब पुलिस भी इस मामले में खामोश है.
जानकारी के मुताबिक, दामोदर नगर के एक मकान में लगातार पिछले मंगलवार से रुक-रुक कर पत्थरबाजी हो रही है. इसमें मकान मालिक को पत्थर आते हुए तो दिखते हैं लेकिन चलाने वाला नहीं दिखाई देता. वहीं, 112 पर दी गई पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी कई बार मकान पर पथराव हुआ. पुलिस को भी छोटे-छोटे पत्थर आते हुए दिखे लेकिन कहां से पत्थर आ रहे थे, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं था.
पढ़ें :लव, सेक्स और धोखा : भरी मांग, दो साल तक रहा साथ और अब हो गया फरार