दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन के खारकीव में फंसे छात्र के परिजनों की नहीं हो पा रही DM से मुलाकात - हाथरस के सादाबाद

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के छठवें दिन खारकीव में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत के बाद यूक्रेन में फंसे छात्र व उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है. खारकीव में फंसे जिले के एक छात्र के परिजन मंगलवार की शाम डीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे. लेकिन उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.

FAMILY MEMBER UNABLE TO MEET DM STUDENT IN UKARINE
यूक्रेन के खारकीव में फंसे छात्र के परिजनों की नहीं हो पा रही DM से मुलाकात

By

Published : Mar 2, 2022, 2:17 PM IST

हाथरस:रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के छठवें दिन खारकीव में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत के बाद यूक्रेन में फंसे छात्र व उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है. खारकीव में फंसे जिले के एक छात्र के परिजन मंगलवार की शाम डीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे. लेकिन उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. परिवार के लोगों का आरोप है कि जिला अधिकारी उनसे नहीं मिले. उन्होंने ऑफिस में मिलने को कहा था, लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि वो किसी काम से बाहर निकले थे.

हाथरस के सादाबाद के रहने वाले दक्ष यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए, लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में फंस गए हैं. परिजनों ने बताया कि दक्ष तीन महीने पहले ही यूक्रेन गया था. वह इन दिनों यूक्रेन के खारकीव में फंसा है. परिवार को भेजे एक वीडियो में छात्र ने बताया कि वो वहां फंसा है और वहां की हालत बहुत खराब है. उसके साथी भी वहां फंसे हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में वो किसी तरह से जिंदा है.

यूक्रेन के खारकीव में फंसा छात्र

ये भी पढ़ें- WAR 7th Day: रूसी हमले से दहला यूक्रेन- बम धमाकों से थर्रा उठा खारकीव, आज वार्ता संभव

वहीं. दक्ष चौधरी के पिता अनुज प्रताप ने कहा कि उनका बेटा खारकीव में फंसा है, जहां बमबारी हो रही है. ऐसे में उन्होंने बेटे की वतन वापसी के लिए जिले के डीएम से मुलाकात को उनके आवास पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात डीएम से नहीं हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details