नागपुर: नागपुर एमआईडीसी (Nagpur MIDC) इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. परिवारवालों ने मिल कर 12 साल की गर्भवती बच्ची की शादी (12-Year-Old Pregnant Girl Married) करा दी. बच्ची का कथित तौर पर 22 साल के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा (Allegedly Having An Affair With A 22-Year-Old Boy) था. बच्ची की गर्भवती होने की जानकारी होने पर दोनों परिवारों ने बच्ची और लड़के की शादी करा दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया. जब मामले में बच्ची बयान लिया गया तो पुलिस के होश उड़ गए. बच्ची ने कहा कि मेरे पति को छोड़ दो, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. वह पुलिस से पूछ रही है कि उसके पति को क्या हुआ है.
नागपुर में गर्भवती होने पर परिवार वालों ने कराई 12 साल की बच्ची की शादी - Nagpur MIDC
नागपुर एमआईडीसी (Nagpur MIDC) इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. परिवारवालों ने 12 साल की गर्भवती बच्ची की शादी (12-Year-Old Pregnant Girl Married) करा दी.
पढ़ें: महिला टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, भाग कर की शादी
फरवरी में हुई शादी: लड़की की मां जीवित नहीं है. वह अपने पिता के साथ रहती थी. पिता मजदूरी करते हैं. जब पिता मजदूरी करने जाते तो वह घर में अकेली रहती. इस दौरान वह बगल के एक लड़के के संपर्क में आई. युवक ने उससे संबंध बनाए. और 12 साल की बच्ची गर्भवती हो गई है. जब यह मामला दोनों परिवारों के संज्ञान में आया तो फरवरी में दोनों की शादी करा दी. दोनों किराए के कमरे में रहने लगे. यह मामला आशा वर्कर्स के संज्ञान में आया. उसने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. पुलिस ने इस संबंध में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बच्ची पुलिस से अपने पति को बिना किसी आपत्ति के रिहा करने की गुहार लगा रही है.