पटना :विश्व परिवार दिवस पर बोधगया का एक परिवार चर्चा में है.इनके परिवार में एक को दर्द हुआ तो पूरे परिवार को इसका एहसास होता है. इसी परिवार परंपरा को जिंदा रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व परिवार दिवस मनाने का फैसला किया था. आज पूरे देश में विश्व परिवार दिवस मनाया जा रहा है.
परिवार को बचाने की जिम्मेवारी
इस कोरोना काल में परिवार की अहमियत सबको पता है जो, परिवार से दूर है उनके पास जाने की बेताबी है. जो पास है उन्हें पूरे परिवार को बचाने की जिम्मेवारी है. गया के बोधगया में एक ऐसा परिवार है, जो कभी नहीं बिखरा है. इस आधुनिक युग में डेढ़ एकड़ में मात्र एक किचन है और 50 कमरे हैं. इस परिवार को कल्याण परिवार कहा जाता है.
सभी का अलग-अलग कमरा
इस परिवार के अधिकांश लोग समाजसेवा, राजनीतिक दल और व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. कल्याण परिवार के सदस्य विवेक कल्याण बताते हैं कि मेरे और मेरे चाचा जी का परिवार एक साथ रहता है. हम लोग 60 लोग एक साथ रहते हैं. इस घर में नौ भाई हैं. उनका पूरा परिवार साथ रहता है. हमलोग साथ में भोजन करते हैं. हर दिन शाम में सभी लोग कोई न कोई एक खेल जरूर खेलते हैं. घर में सभी का अलग-अलग कमरा है, लेकिन किचन एक है.