दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार - 6 लोग बीमार

नवरात्रि पर कुट्टू के आटे से बना पकवान खाने से कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. बताया गया कि महरौली में एक ही परिवार के 6 लोगों ने व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाई थीं, जिससे वे सभी बीमार पड़ गए.

दिल्ली
दिल्ली

By

Published : Apr 14, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्लीः नवरात्रि पर कुट्टू के आटे से बना पकवान खाने से कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. बताया गया कि महरौली में एक ही परिवार के 6 लोगों ने व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाई थीं, जिससे वे सभी बीमार पड़ गए.

पढ़ें-महाराष्ट्र में टैक्सी चालकों ने EMI स्थगित करने की रखी मांग

रोटी खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया, लेकिन रात करीब 2 बजे परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी. कुछ सदस्य बेहोश भी हो गए. उसी परिवार में से एक सदस्य ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, जिसके बाद एंबुलेंस मदद के लिए महरौली पहुंची, लेकिन मरीजों की हालत बेहद खराब थी और संख्या भी काफी ज्यादा थी. जिसके बाद और एंबुलेंस को बुलाया गया. परिवार के सभी बीमार लोगों को कॉटेज हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी छह लोग खतरे से बाहर हैं और कुछ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर भी चले गए हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details