सागर :मध्य प्रदेश के सागरजिले के रहली थाना में एक प्रेमी-युगल के परिजन भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. यह घटना शनिवार दोपहर की है. दो दिन घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया.
इस संबंध में पुलिस ने प्रेमी युगल पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि इसी हंगामे के दौरान पुलिस को 22 साल पुराने वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई, जो कि लड़के का पिता था और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार था.
प्रेम विवाह के बाद हुआ झगड़ा क्या है मामला
दरअसल, शनिवार दोपहर रहली बस स्टैंड पर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. एक नवविवाहित प्रेमी युगल को थाने में जाकर शरण लेनी पड़ी. तब जाकर उनकी जान बच सकी. दमोह जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के युवक ने स्थानीय युवती के साथ प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था. दोनों की रजामंदी से हुई शादी के बाद युवक परिजनों के साथ अपनी नवविवाहिता को नरसिंहगढ़ ले जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था. वहां युवती के परिजन भी पहुंच गए. युवती को रोकने का प्रयास किया.
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों परिवारों में बस स्टैंड पर ही मारपीट शुरू हो गई. किसी तरह प्रेमी जोड़े ने बस स्टैंड के पास ही बने थाने में शरण लेकर जान बचाई.
बालिग होने पर पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जब युवक और युवती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने मर्जी से शादी करने की बात कही. युवती ने भी पुलिस को बताया कि वह मर्जी से विवाह कर रही है. उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. पूछताछ में संतुष्ट होने पर पुलिस ने दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें जाने दिया और युवती के परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें- पत्नी दहेज में नहीं लाई भैंस तो पति बन गया 'जानवर'
थाना प्रभारी ने बताया कि इस विवाद के दौरान जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लड़के का पिता प्रकाश लड़िया पहले रहली के पंढरपुर में रहता था और 22 साल से फरार था. वन अपराध की धारा 26 एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में धारा 353 के मामले में 1998 से आरोपी फरार था. इस मामले में 1998 में न्यायायल में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था और दमोह के नरसिंहगढ़ में बस गया. प्रेम विवाह के मामले में हंगामे के दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.