दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तुर्किए में शिप से लापता देहरादून के नाविक अंकित की डेड बॉडी मिलने का दावा, परिजनों का इनकार - तुर्किए शिप मामला

Sailor Ankit Saklani missing from ship in Turkiye तुर्किए में शिप से लापता हुए उत्तराखंड के देहरादून निवासी सेलर अंकित सकलानी के मामले में नया मोड़ आ गया है. शिप कंपनी ने कहा था कि अंकित सकलानी ने शिप से समुद्र में छलांग लगा दी और उसका रेस्क्यू किया जा रहा है. अब कंपनी ने दावा किया कि अंकित की डेड बॉडी मिल गई है. उधर नाविक अंकित सकलानी के घरवाले ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. कंपनी के दावे पर परिजनों के अपने तर्क हैं.

turkiye ship case
अंकित सकलानी मिसिंग केस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 2:40 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून से विदेश में नौकरी करने गए युवक के लापता होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. अब युवक के लापता होने से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जिस कंपनी में लापता युवक अंकित सकलानी सेलर के रूप में काम कर रहा था, उस कंपनी ने ऐसी सूचना दी है जो परेशान करने वाली है.

देहरादून के अंकित सकलानी तुर्किए में शिप पर तैनात थे

शिप कंपनी के दावे पर अंकित के परिजनों को विश्वास नहीं: अंकित के भाई अंकुश सकलानी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनके पास कंपनी का फोन आया था. कंपनी की ओर से यह सूचना दी गई किअंकित सकलानी की डेड बॉडी रेस्क्यू कर ली गई है. जबकि परिजनों का कहना है कि वह डेड बॉडी अंकित सकलानी की नहीं हो सकती.अंकित के परिजन इस बात पर इसलिए भी जोर दे रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि कंपनी ने यह जानकारी दी है कि समुद्र में जो डेड बॉडी मिली है, उसमें उस व्यक्ति ने लाल और सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. परिजनों के अनुसार अंकित के पास लाल और सफेद रंग का कोई कपड़ा नहीं था. यही नहीं, कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि जिस जगह पर अंकित ने छलांग लगाई थी, उससे करीब डेढ़ सौ से 200 किलोमीटर दूर डेड बॉडी का रेस्क्यू हुआ है. यही वजह है कि परिजन इस बात को कह रहे हैं कि वो डेड बॉडी अंकित सकलानी की नहीं हो सकती है.

अंकित के परिजनों को शिप कंपनी पर विश्वास नहीं है

अंकित के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की: परिजनों ने संबंधित कंपनी से यह भी कहा है कि वो डीएनए टेस्ट करा लें. लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इस बाबत कोई बातचीत नहीं की गई है. परिजनों के अनुसार कंपनी ने अभी तक उस डेड बॉडी का कोई फोटो भी उनको नहीं भेजा है, ताकि इसकी पुष्टि हो सके कि जो डेड बॉडी समुद्र से प्राप्त हुई है वह वाकई अंकित सकलानी की है या फिर किसी और की है. अंकित सकलानी के परिजन अब इस बाबत आरोप लगा रहे हैं कि कंपनी के लोग उन्हें गुमराह करने का काम कर रहे हैं. पहले भी उनसे झूठ बोला गया. अब फिर से किसी और डेड बॉडी को अंकित सकलानी की बता कर झूठ बोला जा रहा है.

तुर्किए में शिप से लापता हुए नाविक अंकित सकलानी: आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के नेहरू ग्राम निवासी अंकित सकलानी लंबे समय में शिपिंग कंपनी में सेलर का काम कर रहे है. 1 दिसंबर 2024 को अंकित ने मुंबई स्थित दूसरी शिपिंग कंपनी ज्वॉइन की थी. अंकित को तुर्किए में पोस्टिंग मिली थी. ज्वाइनिंग के करीब 10 दिन तक तो सब कुछ ठीक था. उसके बाद अंकित अपनी पत्नी और बड़े भाई को यह कहने लगा था कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो उस शिप के लोग जिम्मेदार होंगे. इसके बाद अंकित 16 दिसंबर से लापता है. इस दौरान कंपनी की ओर से यह कहा गया कि 16 दिसंबर को अंकित ने शिप से समुद्र में छलांग लगा दी है. उसका रेस्क्यू किया जा रहा है. अब कंपनी दावा कर रही है कि अंकित की डेड बॉडी रेस्क्यू कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: तुर्की में उत्तराखंड का युवक लापता, परिजनों ने कंपनी पर लगाया आरोप, केंद्र-राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार

Last Updated : Dec 30, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details