भिलाई के फैमिली मैन का सुसाइडल स्टेप, अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को दिया जहर, दो की हुई मौत - भिलाई के फैमिली मैन का सुसाइडल स्टेप
family consumed poison in Bhilai भिलाई के जामुल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों को जहर दे दिया. इस व्यक्ति ने खुद भी जहर खा लिया है. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. Bhilai man commit suicide with wife and children
दुर्ग भिलाई: भिलाई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने अपने परिवार को खत्म करने की कोशिश की है. आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया और खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. इस केस को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जांच जारी है. मुझे घटना की जानकारी नहीं है मैं इस जानकारी को ले रहा हूं
आर्थिक तंगी में आत्मघाती कदम उठाने की संभावना: पुलिस सूत्रों के मुताबिक शख्स ने आर्थिक तंगी में इस कदम को उठाया है. बताया जा रहा है कि पेशे से गैरेज मैकेनिक हेमलाल शर्मा जामुल का निवासी है. वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ यहां रहता है. सोमवार रात को हेमलाल शर्मा ने अपनी पत्नी और बच्चों को जहर देने का काम किया. उसके बाद खुद उसने भी जहर खा लिया. इस घटना में हेमलाल और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के सदस्यों को प्रसाद खिलाने के बहाने शख्स ने जहर देने का काम किया
क्या पहले से जहर देने की सोचकर घर आया था हेमलाल:रोज की तरह हेमलाल वर्मा रोज की तरह रात 9 बजे ड्यूटी से वापस आया. उसने अपनी पत्नी को बताया कि किसी बाबा ने उसे प्रसाद दिया है. इसे भविष्य में खा लो तो कोरोना और अन्य बीमारी नहीं होगी. पत्नी ने प्रसाद खाने से मना किया तो उसने उसे जबरदस्ती प्रसाद खिला दिया. उसके बाद बच्चियों को भी प्रसाद खिला दिया. कुछ देर बाद रात 11 बजे सभी को उल्टियां होने लगी. फिर आनन फानन में सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद हेमलाल की मौत हो गई. उसकी एक बेटी की मंगलवार दोपहर मौत हो गई. फिर जाकर मामले का खुलासा हुआ.
"दुर्ग पुलिस को सूचना मिली है कि अस्पताल में चार लोग भर्ती हुए थे. इस घटना में पति पत्नी दो बच्चे शामिल हैं. जिसमें हसबेंड और एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है": दुर्ग पुलिस
घटना की जांच में जुटी दुर्ग पुलिस: इस घटना के बाद पूरे भिलाई में हड़कंप का माहौल है. पुलिस की टीम अस्पताल में और मौके पर जांच में जुटी है. पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पहली नजर में पुलिस इसे सुसाइड का केस मान कर चल रही है. लेकिन पुलिस इसे पूरी तरह पर पुख्ता नहीं मान रही है. आगे जांच के बाद इस केस में और खुलासा होगा.