बागपत:जनपद के सदर कोतवाली से सभ्य समाज और सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बहन और पिता दो साल के मासूम बच्चे के शव (child dead body) को लेकर पैदल ही अस्पताल से जा रहे है. इस मासूम बच्चे की शुक्रवार को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कार की चपेट मे आकर मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक, बागपत में शुक्रवार को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे (Delhi Yamunotri Highway) पर सौतेली मां ने मासूम बच्चे के रोने के चलते गुस्से में आकर सड़क पर फेंक दिया था. इसी दौरान तेजी से आती कार की चपेट आने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को मामले के प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.