हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को गोवा के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, लेकिन उसके बाद से परिजन उनकी मौत को संदिग्ध बता रहे (Sonali Phogat death mystry) हैं. ताजा बयान सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने दिया है. पेशे से वकील विकास ने सोनाली की मौत को सुनियोजित हत्या बताया है. विकास ने इस साजिश के पीछे सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का हाथ बताया है.
'सोनाली फोगाट की हत्या हुई है'- विकास के मुताबिक कहा सोनाली फोगाट की मौत के बाद (sonali phogat PA Sudhir Sangwan) घरवालों ने कई फोन किए लेकिन पीए ने फोन नहीं उठाया. जब फोन उठाया तो हर किसी को अलग-अलग कहानी बताई. विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान के एक बयान के मुताबिक सोनाली फोगाट को सुबह 6 बजे उल्टी हुई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. जबकि दूसरे बयान में सुधीर सांगवान ही कह रहा है कि रातभर अच्छे से सोनाली के साथ बातचीत हो रही थी और सुबह 7 या 7.30 बजे के करीब जब वो 5 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया था. 5 मिनट बाद जब वो कमरे में लौटा तो सोनाली फोगाट कमरे में बेसुध पड़ी थी. विकास ने कहा कि पीए का इस तरह बार-बार बयान बदलना सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध बताता है.
सवालों के घेरे में सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान-विकास ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान पर (Murder Allegation on sonali phogat PA) आरोप लगाया है कि वो परिजनों और सोनाली फोगाट की बात फोन पर भी नहीं करवाता था. हमेशा खुद ही फोन पर बात करता था. परिजन जब भी फोन करते थे तो पीए सुधीर सांगवान से ही बात होती थी. विकास ने सुधीर की कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो भी सुनाया है जिसमें वो यही बता रहा है पूरी रात अच्छे से बातचीत हुई और सुबह वो सिर्फ 5 से 7 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया और जब लौटा तो सोनाली की मौत हो चुकी थी.