नई दिल्ली :किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों के परिवारों के सदस्यों ने दिल्ली पुलिस महासंघ के बैनर तले शहीदी पार्क में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त और वर्तमान अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए.
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि 'मैं लाल किले में ड्यूटी पर था. मुझे किले के गेट पर तैनात किया गया था. हम उस भीड़ को बाहर निकाल रहे थे, जिसने लालकिले में प्रवेश कर हमला किया, झंड़ा फहराया. उनके पास लाठी और तलवारें भी थीं. मेरे सिर और पैरों पर चोट आई.