चंडीगढ़ :एक्टरअनुपम खेर की पत्नी और चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर अफवाह चल रही है. जिसके बाद अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस तरह की नकारात्मक खबरें ना फैलाएं.
सांसद किरण खेर की मौत को लेकर फैली झूठी खबर, अनुपम खेर को करना पड़ा ट्वीट किरण खेर की तबीयत को लेकर अनुपम खेर ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि किरण के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाई जा रही हैं और यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि किरण के स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें हैं. यह सब गलत है. वह बिल्कुल ठीक हैं. यही नहीं उन्होंने आज दोपहर को कोविड का दूसरा वैक्सीनेशन लिया. मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि इस तरह की निगेटिव खबरें ना फैंलाएं. धन्यवाद, सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें-ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, मुंबई में चल रहा है इलाज
ब्लड कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर
एक अप्रैल को अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर जानकार दी थी कि किरण खेर को ब्लड कैंसर है. अनुपम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'अफवाहों से हालात बेहतर नहीं होंगे, इसलिए मैं और सिकंदर सभी को ये जानकारी देना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) डायगनॉस किया गया है, उनका इस वक्त ट्रीटमेंट चल रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इससे पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर बाहर निकलेंगी