दिल्ली

delhi

By

Published : May 4, 2022, 9:05 PM IST

ETV Bharat / bharat

Cyber Fraud in Jaipur: राजस्थान के मुख्य सचिव का फर्जी WhatsApp Account बना साइबर ठग ने मांगे पैसे

राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बड़े साहब के पैसों की डिमांड से सचिवालय में हड़कंप मच गया. साइबर ठग ने (Fake WhatsApp Account of Rajasthan Chief Secretary) मुख्य सचिव का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पैसे मांगे. जानें क्या है पूरा माजरा...

Jaipur Secretariat
जयपुर सचिवालय

जयपुर. राजस्थान में साइबर ठगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि (Cyber Fraud in Jaipur) वह आम जनता के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी को भी अपने निशाने पर लेने लगे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका के नाम से हुई ठगी का मामला पूरी तरीके से सुलझाए भी नहीं कि बुधवार को सचिवालय कर्मचारियों और अधिकारियों से मुख्य सचिव उषा शर्मा के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पैसे मांगे गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी भी कर्मचारी ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए, लेकिन सीएस की फोटो वाले नंबर से आए इस मैसेज ने हड़कंप मचा दिया.

यह आया मैसेज : साइबर ठगों ने मुख्य सचिव की फोटो लगाकर अननोन नंबर से सचिवालय के कई विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों को मैसेज किया. जिसमें की शुरुआत तो पहले हालचाल जानने की गई, उसके बाद जैसे किसी कर्मचारी ने मैसेज का रिप्लाई किया तो उसके बाद दूसरा मैसेज आता है. उसमें यह कहा जाता है कि उन्हें कुछ पैसे की जरूरत है, तो क्या वह उनकी पैसे को (Demand for Money in Jaipur Secretariat) लेकर मदद कर सकते हैं. अचानक से आए इस मैसेज से सचिवालय कर्मचारियों में हड़कंप मच गय. पहले तो कर्मचारी इस संकोच में रहे कि इसका क्या रिप्लाई दें. लेकिन जैसे ही उन्हें यह समझ में आया कि यह फर्जी मैसेज भी हो सकता है तो उन्होंने तत्काल इसकी पुलिस से शिकायत की.

राजस्थान सचिवालय कर्मचारी ने क्या कहा, सुनिए...

मुख्यसचिव ने दिए साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश : मुख्य सचिव के नाम से सचिवालय कर्मचारियों से पैसे मांगने का मामला जब सीएस के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इस तरह के मैसेज का रिप्लाई (Fake WhatsApp Account of Rajasthan Chief Secretary) करने के लिए मना किया है. सचिवालय कर्मचारी योगिता विश्नोई ने कहा कि पहले तो मुख्य सचिव की फोटो लगी नंबर से मैसेज आया तो वह भी आश्चर्यचकित रह गईं. पहले मैसेज में तो उन्होंने उनसे उनकी लोकेशन के बारे में पूछा, जिसे रिप्लाई किया. उसके बाद उन्होंने दूसरे मैसेज में अपनी कुछ नीड का जिक्र किया, लेकिन उन्हें इस पर संदेह हुआ और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की. बाद में पता लगा कि यह फर्जी अकाउंट नंबर से मैसेज आया था.

फेक WhatsApp Account बना साइबर ठग ने मांगे पैसे...

पढ़ें :ये क्या! डीजीपी मांग रहे लोगों से पैसे, लोग हैरान ऐसी क्या नौबत आ गई

सीएम के प्रमुख सचिव के नाम से भी मांगे थे पैसे : बता दें कि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका के साथ भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें साइबर ठगों ने रांका की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फोटो लगाई और फिर आईएएस कुलदीप रांका के ओएसडी फोन कर जयपुर से बाहर होने का हवाले देकर रुपयों की मांग की. शक होने पर पड़ताल की तो नंबर किसी अन्य व्यक्ति का पाया गया, जबकि फोटो आईएएस कुलदीप रांका की लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details