दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट - Andhra pradesh

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौतम सवांग के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट खोल दिया गया. जानकारी होने के बाद खाते को फ्रीज कर दिए जाने के साथ मामले की जांच साइबर पुलिस द्वारा की जा रही है.

डीजीपी गौतम सवांग
डीजीपी गौतम सवांग

By

Published : May 31, 2021, 4:48 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौतम सवांग के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट खोल दिया गया. बताया जाता है कि रविवार को अज्ञात लोगों ने 'डीजीपी आंध्र प्रदेश' के नाम से फर्जी टि्वटर अकाउंट खोलने के साथ ही गौतम सवांग की तस्वीर डीपी में लगाई. साथ उन लोगों ने कहा कि यही डीजीपी का अधिकृत ट्विटर अकाउंट है.

इतना ही नहीं फर्जी टि्वटर अकाउंट का पता लगने से पहले इस पर कई ट्वीट किए गए. वहीं कई जिलों के एसपी के अलावा अन्य ने भी इस टि्वटर अकाउंट को फॉलो किया.

पढ़ें -ट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित

हालांकि इसमें किए गए कुछ ट्वीट संदेहास्पद थे जिसके आधार पर इसके फर्जी ट्विटरअकाउंट होने के रुप में पहचान हो सकी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मुख्यालय ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कर अकाउंट को फ्रीज कर दिया. इस मामले में विजयवाड़ा के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किस आईपी एड्रेस पर उन्होंने यह फर्जी अकाउंट खोला? इसके पीछे कौन है?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details