नागपुर:सरोगेसी के नाम पर नवजात बच्ची को 7 लाख रुपये में बेचने के आरोप में नागपुर पुलिस ने एक डॉक्टर और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में डॉक्टर ने नवजात शिशु को बेचने वालों को बताया कि बच्चे का जन्म सरोगेट मदर से हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने डॉक्टर विलास भोयर, राहुल निमजे और नरेश राउत को गिरफ्तार किया है.
नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Police Commissioner Amitesh Kumar) के मुताबिक, नागपुर की एक महिला प्रेम प्रसंग में गर्भवती हो गई थी. महिला ने अनैतिक गर्भधारण के कारण अबॉर्शन के लिए आरोपी डॉक्टर विलास भोयर से संपर्क किया था. इस बीच, डॉक्टर को पता चला कि हैदराबाद का एक दंपति सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करना चाहता था क्योंकि उनके बच्चे नहीं थे. इसके बाद डॉक्टर ने महिला को बच्चा पैदा करने के लिए राजी किया, जिसका अर्थ था कि उसे काम के लिए बड़ी रकम मिलेगी. वहीं महिला के बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार होने के बाद आरोपी डॉक्टर ने हैदराबाद में दंपति से संपर्क किया और उन्हें बताया कि एक महिला सरोगेसी के लिए तैयार है. इसके एवज में डॉक्टर ने दंपति से सात लाख रुपये लिए थे.