लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगाकर ट्विटर पर किसी ने फर्जी अकाउंट बना दिया. इसके बाद इस अकाउंट के माध्यम से अभद्र टिप्पणी भी गई. अभिषेक यादव नाम के युवक पर फेक अकाउंट बनाने और टिप्पणी करने का आराेप लगा है. सपा नेत्री की ओर से मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आराेपी के बारे में जानकारी जुटा रही है.
खरगापुर गोमती नगर विस्तार की रहने वाली सपा नेत्री रमा यादव का आरोप है कि अभिषेक यादव नाम के एक युवक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की तस्वीर लगा कर उनके नाम पर ट्विटर पर फेंक अकाउंट बना लिया. इसके बाद इस अकाउंट के जरिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. मामला सामने आने के बाद उन्होंने 19 मार्च काे गोमती नगर विस्तार थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी. सपा नेत्री ने फेक अकाउंट काे बंद करवाने और आराेपी पर कार्रवाई की मांग की.