मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विलेपार्ले इलाके में लुटेरों के गिरोह ने नकली पुलिस बनकर एक फाइव स्टार होटल में रेड किया और बाद में 12 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए.
इस मामले में विलेपार्ले पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,170 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 17 फरवरी की है. आरोपी विलेपार्ले के एक फाइव स्टार होटल में गए और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रेड मारने की बात कहकर होटल में रखे 12 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.