लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान का ओएसडी बनकर तहसीलदार पर दबाव बनाने के आरोप में लुधियाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करनजीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक वकील है. पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर उसे तहसील कार्यालय से गिरफ्तार किया है. वह तहसीलदार पर बिना किसी दस्तावेज के पंजीकरण करने का दबाव बना रहा था और तहसीलदार के मना करने पर दावा कर रहा था कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी है. उनका ओएसडी है.
कई अधिकारियों पर बना रहा था दबाव :तहसीलदार को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी का फोन ट्रेस किया तो वह कुछ अन्य अधिकारियों को भी फोन कर दबाव बना रहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ओएसडी हैं. लुधियाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.