बालाघाट :पुलिस को जाली नोटों का धंधा करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बालाघाट पुलिस ने पांच करोड़ से अधिक के जाली नोटों के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 500 और 2000 के जाली नोटों की बड़ी संख्या है. पुलिस ने बोरियों में भरकर इन नोटों को जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमें जाली नोटों को लेकर लगातार जानकारी मिल रही थी कि बालाघाट, गोंदिया आदि जगहों पर एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. योजनाबद्ध तरीके से जानकारी निकाली और गोपनीय तौर पर पता करते रहे. सभी संभागीय थानों की पुलिस की मदद से इस गिरोह को पकड़ा गया.
पांच करोड़ के जाली नोट बरामद. एक नजर में पहचानना मुश्किल
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बरामद जाली नोट में दो हजार से लेकर 10 रुपए तक के नोट हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों में छह बालाघाट और दो गोंदिया के निवासी हैं. नोटों के कागज की अच्छी क्वालिटी और बेहतरीन प्रिंटिंग के कारण पहली नजर में नोट फर्जी नजर नहीं आते हैं.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बालाघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल, अनंतराम, हरिराम, नानू लाल, सोहनलाल, हेमंत उके, मकरू, रामू उर्फ रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.
पढ़ेंःतेजस्वी की नसीहत : चिराग गोलवलकर के विचारों के खिलाफ खड़े होकर ही अपने पिता की विरासत को बढ़ा सकते हैं