दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 29 लाख रुपये का जाली नोट बरामद, महिला समेत चार गिरफ्तार

लखीसराय और नवादा में पुलिस ने छापेमारी कर 29 लाख रुपये के जाली नोट बरामद (Fake Currency In Nawada) किए हैं. जाली नोटों के साथ एक महिला समते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

ो

By

Published : Oct 25, 2022, 11:13 PM IST

नवादा/लखीसराय: बिहार की लखीसराय पुलिस ने जाली नोट का धंधा करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले लखीसराय शहर के निजी होटल में छापेमारी कर एक महिला और पुरुष को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. फिर उनके निशानदेही पर पुलिस ने नवादा जिले में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी (Lakhisarai Police Raid In Nawada) कर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के पास से भारी मात्रा में 500 रूपए के जाली नोट (Fake Note Recovered In Lakhisarai) बरामद किए हैं. गिरफ्तारी सभी आरोपी नवादा जिले के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

29 लाख के जाली नोट बरामद: नवादा और लखीसराय में छापेमारी के दौरान करीब 29 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ राष्ट्र विरोधी अपराधकर्मी नकली नोट का करोबार करने शहर के होटल आकाश में आए हुए हैं. इसी सूचना पर एएसपी इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसके बाद होटल आकाश में छापेमारी की गई. जहां से आरोपी मनीष कुमार और माधुरी कुमारी को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया.

नवादा के अकबरपुर में छापेमारी: उन्होंने बताया कि आरोपियों के निशानदेही पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर महुली ग्राम निवासी राहुल सिंह और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया. सभी जाली नोट ब्लैक हैं, जो केमिकल से साफ किया जाता है. फिर उसे बाजार में खपाया जाता है. एसपी ने कहा कि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details