दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नकली नक्सली गैंग का खुलासा किया है. जो नकली बंदूक के दम पर ग्रामीणों से नक्सली बनकर लूटपाट करते (Fake Naxalite gang arrested in Dantewada) थे. पुलिस ने नकली नक्सली गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि नकली नक्सली गैंग नकली बंदूक बनाकर लूटपाट की घटना (Fake Naxalite gang used to loot with fake weapons) को अंजाम देते ( Dantewada Fake Naxalite gang) थे.
एक महीने से क्षेत्र में नकली नक्सली गैंग ने मचा रखा था उत्पात:दंतेवाड़ा में एक तरफ जहां नक्सली घटनाओं में कमी देखी जा रही है तो वहीं बीते एक महीने से इलाके में नकली नक्सली गैंग लगातार एक्टिव है. इस गैंग से पुलिस काफी परेशान थी. एडिशनल एसपी योगेश पटेल ने बताया कि "इस नकली नक्सली गैंग ने दंतेवाड़ा में कई वारदातों को अंजाम दिया". (dantewada crime news)
मोखपाल इलाके में लूटपाट और बसों में लूट की घटना को दिया था अंजाम:दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी योगेश पटेल ने बताया कि"मोखपाल में सरपंच के घर और हल्बारास में पंचायत सचिव सुखमन यादव के यहां आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा चारों आरोपी दो बसों की लूट की घटना में भी शामिल थे. आरोपी सरपंच के यहां 25 हजार रुपये की रकम लूट पाए थे. इसके अलावा इस रूट पर हैदराबाद के लिए चलने वाली बस में भी आरोपी लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे". पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.