दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : म्यूकोर्मिकोसिस की नकली दवा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 50 लाख की दवाएं जब्त - Telangana Drug Controller

गुजरात में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (The Food and Drugs Administration-FDA) ने देशभर में नकली दवा बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. फूड एंड ड्रग्स टीम (Food and Drugs team) ने अहमदाबाद और सूरत में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में 50 लाख रुपये की नकली म्यूकोर्मिकोसिस दवा जब्त की है.

नकली दवा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 50 लाख की दवाएं जब्त
नकली दवा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 50 लाख की दवाएं जब्त

By

Published : Jul 8, 2021, 12:40 PM IST

गांधीनगर : गुजरात में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (The Food and Drugs Administration-FDA) ने म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis ) के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रांड क्यूविकॉन (CUVICON) की नकली दवाओं को जब्त कर लिया है. फूड एंड ड्रग टीम (Food and Drugs team) ने अहमदाबाद और सूरत (Ahmedabad and Surat ) के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 50 लाख रुपये की Posaconazole Tablets (100 मिलीग्राम) और Oral Suspension (40 मिलीग्राम/एमएल) की नकली दवाएं जब्त की हैं. इसके साथ ही निर्माताओं और व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एच. जी कोशिया ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सरकारी विश्लेषक के आंकड़ों के अनुसार इस दवा को छह जुलाई 2021 से नकली घोषित किया गया है. कानूनी कार्रवाई के लिए राज्य भर से दवा की 1440 गोलियां जब्त की गई हैं.

म्यूकोर्मिकोसिस की नकली दवा

पढ़ें :गुजरात में ममता दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण रुका

नकली दवाओं के रैकेट का केंद्र हैदराबाद

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से नकली दवाओं के रैकेट का केंद्र तेलंगाना के हैदराबाद में पाया गया है. हैदराबाद स्थित एस्ट्रा जेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Astra Xenix Pvt. Ltd.) CUVICON Tablets (Posaconazole Gastro-Resistant Tablets 100 mg) और CUVICON 40 mg / ml Oral Suspension 105 ml दवा बनाती है, जिसकी कीमत 20,500 रुपये है. राज्य में अवैध रूप से बैचे जा रहे इन संदिग्ध दवा को जब्त करने के बाद उनके नमूने जांच के लिए वडोदरा स्थित खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं. गुजरात के खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त (Commissioner of Food and Drug Administration) एच. जी. कोशिया (H. G. Koshia) ने कहा कि फार्म-15 के तहत अन्य 182 बोतल दवाओं की बिक्री को तत्काल रोक दिया गया है.

म्यूकोर्मिकोसिस की नकली दवा

देशभर में भेजी जाती थी नकली दवा

तेलंगाना ड्रग कंट्रोलर (Telangana Drug Controller) ने बताया कि अधिकारियों को पता चला कि उत्पादन कंपनी के पास दवा के उत्पाद के लिए लाइसेंस भी नहीं है. हैदराबाद में उत्पादक और मार्केटिंग फर्म एस्पेन बायोफार्मा लैब्स प्रा. लि. इस नकली दवाओं को अवैध रूप से देशभर में भेज रही थी. गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में भी दवाएं भेजी गईं. अहमदाबाद के सिद्धा फार्मेसी और सूरत के अम्बिका मेडिकल एजेंसी इन दवाओं के अवैध वितरण में लिप्त थे. ड्रग इंस्पेक्टर ने इस बात की जांच शुरू कर दी है. इस तरह गुजरात में कितनी दवाएं खरीदी और बेची गई हैं, इसकी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details