हैदराबाद: सिकंदराबाद के बर्तन बाजार की सोने की दुकान में लूट करने वाले चार लोगों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईटी अधिकारियों की आड़ में चोरी करने वाले आरोपी जाकिर, रहीम, प्रवीण और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया जबकि उन्हें चार और आरोपियों की तलाश है. फिल्म की तर्ज पर डकैती के मामले में छानबीन में पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे गैंग के थे. शनिवार सुबह बर्तन बाजार स्थित बालाजी गोल्ड शॉप में फर्जी आईटी अधिकारी बनकर डकैत 1700 ग्राम सोने के बिस्कुट लेकर फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई.
उत्तर मंडल डीसीपी चंदनदीप्ति और टास्क फोर्स डीसीपी राधाकिशन राव के नेतृत्व में पांच टीमों ने जांच शुरू की. ठाणे पुलिस की मदद से रविवार को दो आरोपियों को कथित तौर पर हिरासत में लिया गया. पुलिस को आशंका है कि दुकान के कर्मचारियों की मदद से सोने की डकैती की गई थी. दुकान के मालिक और कर्मचारियों के फ़ोन कॉल डेटा की जांच की जा रही है. डकैत जिस लॉज में रुके थे उसके प्रबंधन से भी पूछताछ की गई.