नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी IPS अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अनुज प्रकाश है. आरोपी ने बेरोजगार युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस और साइबर सेल आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. वह खुद को IPS बताकर सम्मेलनों में गेस्ट के रूप में भी शामिल होता था.
कार्यक्रमों में IPS बनकर होता था शामिल
पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तारी किया है और उससे संबंधित कुछ सबूत भी जुटाए हैं. आरोपी का फोन भी कब्जे में लेकर उससे जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा आरोपी के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस जुटा रही है. बाकी पीड़ितों की भी तलाश भी जारी है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
जिससे यह पता चलता है कि आरोपी ने खुद को IAS और IPS बताकर कई जगह पर गलत तरीके से फायदा उठाया था. आरोपी ने कुछ फर्जी फोटो भी खिंचवा रखे थे, जिसमें वह खुद को बड़े लोगों के साथ दिखाता था. आरोपी के बच्चे जैसे स्कूल में पढ़ते हैं, उसमें जाकर भी खुद को IPS बताकर रौब जमाता था. आरोपी पीड़ितों को बताता था कि उसकी विदेश में अच्छी-खासी जान-पहचान है और वह नौकरी लगवा देगा.