दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी गन लाइसेंस केस : CBI ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल के पूर्व सलाहकार के आवास पर छापा मारा - बशीर अहमद

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शस्त्र लाइसेंस मामले में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पूर्व सलाहकार बशीर खान के आवास पर मंगलवार को छापा मारा.

फर्जी गन लाइसेंस मामला
फर्जी गन लाइसेंस मामला

By

Published : Oct 12, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:42 PM IST

श्रीनगर : फर्जी गन लाइसेंस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व सलाहकार बशीर अहमद खान के आवास पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बशीर अहमद के बुलबुल बाग स्थित आवास पर छापेमारी की.

जांच एजेंसी ने नयी दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में 40 जगहों पर छापेमारी की. पदोन्नत आईएएस अधिकारी खान को इस महीने की शुरुआत में सलाहकार के पद से मुक्त कर दिया गया था.

उन्हें पिछले साल मार्च में सलाहकार बनाया गया था, उस वक्त जी सी मुर्मू जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल थे. मुर्मू के बाद सिन्हा उप राज्यपाल बने और खान उनके सलाहकार के पद पर कार्यरत रहे.

यह भी पढ़ें-आतंकवाद और ड्रग्स मामला: दिल्ली, J&K के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी

(एएनआई)

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details