मुंबई : साइबर अपराधी आम आदमी तो क्या अब पुलिस अधिकारियों और नेताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. साइबर ठग ने कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के भाजपा नगर सेवक कमलेश यादव का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों से धन की मांग कर डाली. इतना ही नहीं साइबर ठग ने एक एस्सीडेंट की तस्वीर पोस्ट कर उनके करीबियों से पैसे मांगे. इस बात की जानकारी कमलेश को तब हुई, जब लोगों ने उनका कुशल क्षेम पूछने के लिए फोन किया. जानकारी होने पर कमलेश ने फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराया और लोगों को सावधान रहने की अपील की.
कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के भाजपा नगर सेवक कमलेश यादव ने बताया कि उनके नाम से किसी ने फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाई, फिर उनके करीबियों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजा. जब लोग उनके नाम से बनाए गए फेसबुक आईडी से जुड़ गए, तब ठग ने एक एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में एडमिट होने की फोटो उनके दोस्तों को मैसेंजर पर भेजा और तत्काल मदद मांगने के बहाने किसी से 20 हजार, किसी से 10 हजार और किसी 5 हजार रुपये मांगने लगा.
उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट की खबर सुनकर कुछ लोगों ने उन्हें फोन किया और हालचाल पूछने लगे, तब उन्होंने बताया मैं ठीक हूं और मैंने किसी से पैसे नहीं मांगे. पूरा मामला सामने आने के बाद फर्जी फ़ेसबुक आईडी को बंद करवा दिया है गया है.