मयूरभंज: मयूरभंज जिले के ठाकुरमुंडा प्रखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. एक फर्जी डॉक्टर ने एक व्यक्ति को कथित रूप से पशुओं का इंजेक्शन लगा दिया. जानकारी के अनुसार ठाकुरमुंडा प्रखंड के महुलाडीहा गांव (Mahuladiha village) निवासी श्रीकांत महंत (Srikanta Mahanta) लंबे समय से कमर दर्द से पीड़ित थे.
इस बीच गांव में एक शख्स पहुंचा. उसने खुद की पहचान छिपाते हुए कहा कि वह ठाकुरमुंडा अस्पताल का एक कर्मचारी है. उसका नाम बिश्वनाथ बेहरा है और वह स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य की जांच करने आया है. इसके बाद उसने श्रीकांत को कथित रूप से पशुओं का तीन इंजेक्शन लगा दिया. जब बेहरा ने इलाज के लिए पैसे मांगे तो महंत के बेटे ने इंजेक्शन के बारे में पूछताछ की. तभी पता चला कि श्रीकांत को लगाए गये इंजेक्शन कथित रूप से पशुओं के लिए थे.