दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI अफसर बनकर आगरा एयरफोर्स स्टेशन में की घुसने की कोशिश, आरोपी पास से देखना चाहता था जहाज - आगरा एयर फोर्स स्टेशन में घुसा

आगरा एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 4:27 PM IST

आगरा एयरफोर्स स्टेशन में युवकों के घुसने की घटना के बारे में बताते

आगराःआगरा एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ड्यूटी पर तैनात जवान की सतर्कता से तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. शाहगंज थाना पुलिस ने पुलिस मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

आगरा एयरफोर्स स्टेशन के जूनियर वारंट आफिसर व सहायक सुरक्षा अधिकारी अमर सिंह ने शाहगंज थाना पुलिस को सूचना दी थी कि बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग एयरफोर्स स्टेशन के अजीतनगर गेट पर तीन व्यक्ति आए. जिसमें एक युवक ने अपना नाम राजू अहिरवार पुत्र श्रीचंद्र बताया. कहा कि, सीबीआई में अधिकारी है और पहचान पत्र दिखाया. इसके साथ ही राजू ने अपने साथ बैजनाथ अहिरवार और महेंद्र कुमार अहिरवार के आधार कार्ड दिखाए. कहा कि तीनों एयरफोर्स स्टेशन में जाएंगे.

एयरफोर्स स्टेशन के अजीत नगर गेट पर सुरक्षा में तैनात जवान को फर्जी सीबीआई अफसर का आईडी कार्ड देखकर शक हुआ. इसलिए, तीनों को प्रवेश न देकर उन्हें किनारे खड़ा किया. आला अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद फर्जी अधिकारी होने की पुष्टि होने के बाद शाहगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी की शिकायत पर एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर एंट्री करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया. तीनों युवक मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाले हैं. इनके बारे में छानबीन की जा रही है. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भी ले सकती है.

शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजू ने पूछताछ में खुलासा कि उसे पास से जहाज देखना था, इसलिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आगरा एयरफोर्स स्टेशन में गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि राजू के साथ पकड़े दोनों रिश्तेदार हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में दोहराया गया अतीक-अशरफ हत्याकांड, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details