दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 12 लोग को गिरफ्तार किया है. ये लोग ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की तकनीकी सहयोग टीम का कर्मी बताकर अमेरिका एवं कनाडा में लोगों को कथित रूप से ठगते थे.

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

By

Published : Aug 2, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है तथा तीन महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो अपने आप को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की तकनीकी सहयोग टीम का कर्मी बताकर अमेरिका एवं कनाडा में लोगों को कथित रूप से ठगते थे.

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये आरोपी अमेरिका एवं कनाडा में अपने शिकार को फोन करते थे और उन्हें यह बताकर तकनीकी सहयोग की पेशकश करते थे कि उनका एकाउंट हैक हो गया है या एकाउंट पर सुरक्षा संबंधी खतरा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध तकनीकी एवं वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते थे. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 31 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था.

इसे भी पढ़े-'खिलौनों की गुणवत्ता नियम का उल्लंघन करने वाले विनिर्माताओं पर कड़ा जुर्माने हो'

उन्होंने कहा, यह पाया गया कि कई कॉलर फोन करने एवं फोन रिसीव करने में लगे थे. उनमें से कई के डेस्कटॉप पर अंतरराष्ट्रीय नंबर नजर आ रहे थे.वहां अमेजन की तकनीकी सहयोग टीम का कर्मी बताकर नौ पुरूष एवं तीन महिलाएं विदेशी नागरिकों को कॉल करने में व्यस्त थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ठगी के अपने तौर-तरीके के बारे में बताया. पुलिस ने वहां से 19 कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, दो इंटरनेट राउटर आदि जब्त करने का दावा किया है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details