दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ फर्जी अफसर - धरा गया सेना का फर्जी अफसर

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सेंट्रल मिलिट्री पुलिस और सेना की खुफिया इकाई ने एक फर्जी आर्मी अफसर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि, ये जालसाज खुद को सेना का अधिकारी बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था.

फर्जी अफसर
फर्जी अफसर

By

Published : Mar 4, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 1:23 PM IST

लखनऊ : सेंट्रल मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) और सेना की खुफिया इकाई ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी आर्मी ऑफिसर को पकड़ा. आरोपी स्टेशन पर सेना की वर्दी पहन कर घूम रहा था. पकड़े गए आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज और पैरा कमांडो के बैज भी मिले हैं.

बताया जा रहा है कि, पकड़ा गया जालजास खुद को सेना का अफसर बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाने का काम करता था.

एमसीओ दफ्तर के सामने से पकड़ा गया जालसाज

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सौरभ सिंह है. बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ सिंह बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर एमसीओ दफ्तर के सेना के अफसर की वर्दी पहने सामने घूम रहा था. उसने पैरा कमांडो के बैज के साथ सीने पर कई मेडल, लाल टोपी के साथ कंधे पर लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी का स्टार लगाया हुआ था. इस बीच सौरव का सामना सेना की खुफिया इकाई की टीम से हो गया.

पूछताछ में सौरभ ने खुद को इंडियन आर्मी का अफसर बताया. लेकिन, एनडीए बैच, यूनिट नंबर और अपने कमांडिंग अफसर और यूनिट की लोकेशन जैसी जानकारी देने में नाकाम रहा. जिसके बाद शक होने पर सेना की खुफिया इकाई की टीम ने मिलिट्री पुलिस को भी पूछताछ के लिए बुला लिया.

पढ़ें :-फर्जी आर्मी अफसर बनकर दिया शादी का झांसा, 17 परिवारों को लगाया करोड़ों का चूना

इसके बाद सौरभ के मोबाइल फोन और उसके बैग की तलाशी ली गई. जांच के दौरान सौरभ ठाकुर के नाम पर बनी फेसबुक आईडी मिली, जिसमें आरोपी ने खुद को पैरा स्पेशल फोर्स का कमांडो बताते हुए अपनी लोकेशन आगरा दर्ज कर रखी थी. साथ ही उसने कई मैट्रिमोनियल वेबसाइटों पर खुद को आर्मी अफसर बताते हुए बायोडाटा भी अपलोड कर रखा था. जबकि, वह पहले से शादीशुदा है.

सेना का फर्जी आदेश पत्र बरामद

आरोपी सौरभ सिंह ने मध्य कमान की ओर से पैराशूट रेजीमेंट की डेल्टा टीम में ज्वाइन करने का एक फर्जी आदेश पत्र भी बनाया हुआ था. लेकिन, रेलवे स्टेशन पर उसका सामना असली मिलिट्री पुलिस से हो गया और उसका भंडा फूट गया.

Last Updated : Mar 4, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details