फैजाबाद : नाम परिवर्तन से गुजर रहे फैजाबाद जंक्शन पर पुराने साइनबोर्ड रंग दिये गये हैं तथा स्टेशन के मुख्य भवन के शीर्ष पर लगे पहचान सूचक बोर्ड को हटाकर उसके स्थान पर नये नाम 'अयोध्या कैंट' का बोर्ड लटका दिया गया है.
फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने के तीन साल बाद प्रशासन द्वारा हाल में 19वीं सदी के इस स्टेशन का भी नाम बदलने के कदम पर इतिहासकारों एवं स्थानीय लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है. कई का मानना है कि इससे 'इस ऐतिहासिक शहर की पहचान मिट' जाएगी और 'भ्रम पैदा' होगा.
एक अन्य वर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का यह कहते हुए स्वागत किया कि सार्वजनिक स्थानों पर सर्वत्र अयोध्या नाम इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि 'यह भगवान राम की नगरी है.'
आम तौर पर इस ऐतिहासिक स्टेशन भवन के सामने अपना रिक्शा खड़ा करने वाले 55 वर्षीय साधुराम ने कहा, 'नाम बदलना जरूरी नहीं था.पहले से ही अयोध्या स्टेशन है. यात्री अब भ्रमित हो जाएंगे.'
बारह साल की उम्र में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद से फैजाबाद आ गये साधुराम ने कहा कि अब उनके दिमाग में दो बातें हैं कि यात्रियों को ले जाने के दौरान, इसे 'फैजाबाद' कहा जाए या 'अयोध्या कैंट'.
फैजाबाद जंक्शन पर 2008 से कुली के तौर पर काम कर रहा राजेश कुमार (30) भी नाम बदलने के बाद परेशान है. वह अपने बैज 'लाइसेंस्ड पोर्टर एन.आर 77 फैजाबाद' की ओर इशारा करता और फिर स्टेशन की ड्योढी पर लगे अस्थायी बैनर की ओर इंगित करता है जहां 'हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू में बड़े बड़े अक्षरों में 'अयोध्या कैंट' लिखा है.
उसने कहा, 'इससे बड़ा भ्रम पैदा होगा क्योंकि यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर पर पहले से ही अयोध्या सिटी स्टेशन है. फैजाबाद या अयोध्या पहली बार आने वाले यात्री गलत स्टेशन पर उतर सकते हैं.'
फैजाबाद सिटी, अयोध्या जिले में अपने नाम वाले शहर अयोध्या से करीब सात किलोमीटर दूर है तथा फैजाबाद एक मुख्य रेलवे स्टेशन है, जो उत्तर रेलवे एवं लखनऊ-वाराणसी खंड में आता है. अयोध्या शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर है.
फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने के प्रशासन के आदेश पर इस स्टेशन के भवन के शिखर पर लगा साइनबोर्ड हाल में हटाया गया.यह स्टेशन 1874 में अस्तित्व में आया था. दिवाली के दिन पुराने साइनबोर्ड भी पोत दिये गये तथा 'फैजाबाद जंक्शन' (स्टेशन कोड एफ डी) को बदलकर 'अयोध्या कैंट' (स्टेशन कोड ए वाई सी) कर दिया गया.
प्रशासन ने स्टेशन परिसर की दीवारों पर पोस्टर लगा दिया है. एक ऐसा ही पोस्टर पूछताछ काउंटर पर है जिस पर लिखा है ' आम लोगों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दो नवंबर , 2021 से फैजाबाद जंक्शन स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है.'