वडोदरा: बीती रात वडोदरा के वरनामा-इटोला स्टेशन के बीच मेटल फेंसिंग पोल लगाकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार पूरा मामला तब सामने आया जब ट्रेन को गुजरने का सिग्नल नहीं मिला. पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने मेटल फेंसिंग पोल लगाकर ट्रेन को पलटने की साजिश रची थी. जानकारी के मुताबिक ओखा-शालीमार और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें बाल-बाल बच गईं.
वडोदरा वरनामा के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को ट्रेन को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना वरनामा-एटोला स्टेशन के बीच की है. पीएसओ अजुन भाई बताया कि रविवार की रात, रेलवे ट्रैक पर धातु के बाड़ लगाने वाले खंभे पाए गए. जिसकी जानकारी ट्रेन के चालक दल ने इटोला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचित किया. स्टेशन मास्टर ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया.