मुंबई: अनिक्षा जयसिंघानिया और उनके पिता अनिल जयसिंघानिया ने कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. अब इस मामले में आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. इस संबंध में अगले चार दिनों में सुनवाई होने की संभावना है. अनिक्षा जयसिंगानिया ने अमृता फडणवीस से मुलाकात की और उनसे दोस्ती की और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुलाया.
उसने फोन पर तरह-तरह के व्हाट्सएप चैट और वीडियो भेजे और फिर फिरौती की मांग करने लगी. मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने अनिक्षा जयसिंघानिया को जेल में डाल दिया था. सरकारी पक्ष के वकीलों ने कहा कि यह जांचना जरूरी है कि किन मामलों में अनिक्षा जयसिंघानिया के किसी से संबंध थे और उनके मोबाइल नंबर से कौन से अवैध काम हुए.
जानकारी के अनुसार अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस बीच आरोपी अनिल जयसिंघानिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.