दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय सत्र कल से, फडणवीस ने पूछे तीखे सवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पूर्व सीएम और सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से आयोजित चाय पार्टी का बहिष्कार किया है.

winter session
महाराष्ट्र विधानसभा

By

Published : Dec 13, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 6:10 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र कम से कम दो सप्ताह का होना चाहिए ता. उन्होंने कहा कि सत्र नागपुर में आयोजित कराया जाना चाहिए था.

देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया

बकौल फडणवीस महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार चर्चा से घबराती है, इसलिए केवल दो दिनों का सत्र आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि दो दिनों से के शीतकालीन सत्र में केवल छह घंटे कामकाज होने वाला है. सरकार किसान, महिला और गरीबों का दुख दर्द सुनना ही नहीं चाहती.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरु होगा. सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार की तरफ से आयोजित चाय-पान कार्यक्रम को लेकर फडणवीस ने कहा कि सरकार जरूरी मुद्दों के प्रति संवेदनशील नहीं है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इसका ने बहिष्कार किया है.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : भाजपा के कार्यक्रम के दौरान डल लेक में पलटा शिकारा, चार लोगों का रेस्क्यू

फडणवीस ने महाविकास अघाडी सरकार से मराठा आरक्षण और ओबीसी आरक्षण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, कोविड सेंटर में महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त रूख दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Dec 13, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details