औरंगाबाद :भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से कैबिनेट की बैठक बुलाने तथा मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की.
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभी मराठवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं और इस दौरान वे किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल, पिछले महीने विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश हुई थी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने संवाददाताओं से कहा, मराठवाड़ा में किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है. राज्य सरकार को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलानी चाहिए और किसानों के लिए एक वित्तीय पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. वित्तीय सहायता दशहरा से पहले सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जानी चाहिए.
फडणवीस ने सोमवार को लातूर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि किसान नाराज हैं क्योंकि पिछली बार हुए नुकसान की भी भरपाई अब तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर दशहरे से पहले किसानों को वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है तो उनकी पार्टी विरोध शुरू करेगी.