दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कर्फ्यू पर फडणवीस ने कहा, राहत दी जाए और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा राज्य में 15 दिन के कर्फ्यू की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली बिलों, संपत्ति कर और जीएसटी में छूट देनी चाहिए.

फडणवीस
फडणवीस

By

Published : Apr 14, 2021, 4:42 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:02 AM IST

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा राज्य में 15 दिन के कर्फ्यू की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली बिलों, संपत्ति कर और जीएसटी में छूट देनी चाहिए۔

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ने बिजली के बिलों, संपत्ति कर या जीएसटी में कोई छूट नहीं दी है. इसी तरह सैलून संचालकों, छोटे कारोबारियों, फूल विक्रेताओं आदि के लिए कोई वित्तीय सहायता की घोषणा नहीं की गयी है. ये अहम श्रमबल हैं, जिनके पास कमाई के साधन नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 3,300 करोड़ रुपये के आरक्षित कोष का तत्काल उपयोग करना चाहिए. इसका इस्तेमाल और अधिक बिस्तरों के बंदोबस्त तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद में होना चाहिए.'

पढ़ें -कोरोना महामारी : महाराष्ट्र में कल से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 14 अप्रैल से अगले 15 दिनों तक कड़े प्रतिबंधों का एलान किया है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारे दफ्तर बंद रहेंगे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details