रायगढ़ : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (former CM Devendra Fadnavis) रायगढ़ (Raigad) में तलिये भूस्खलन स्थल (Taliye landslide site in Raigad Rane) का दौरा किया. यहां की स्थिति की जानकारी वह पीएम को देंगे. पूर्व सीएम का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) और SDRF (State Disaster Response Fund) की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र में बारिश इस बार लोगों के लिए काल बनकर आई है जिसकी वजह से दर्जनों लोगों उसकी चपेट में आ गए. इसके चलते राज्य में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हो गए. साथ ही कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है. सबसे अधिक प्रभावित जिला रायगढ़ (Raigad Maharashtra) है, जहां अब तक 49 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा.