दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैस लीक के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती - फैक्ट्री में गैस रिसाव

तमिलनाडु में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव (gas leak at a factory) के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

gas leak at a factory  (Photo: ETV Bharat)
तमिलनाडु में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव (फोटो-ईटीवी भारत)

By

Published : Dec 12, 2021, 12:32 AM IST

इरोड (तमिलनाडु) : तरल क्लोरीन की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, जिले में चितोड के पास क्लोरीन की फैक्ट्री चलाने वाला दामोदरन (43) सिलेंडर को भरते समय हुए गैस रिसाव के कारण गिरकर बेहोश गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री के 20 में से 13 श्रमिक रिसाव के कारण निकली गैस से बेहोश हो गए. इसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर बचाव के लिए गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दमकल एवं राहत सेवा को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने सिलेंडर से लीकेज को बंद कर दिया.

पुलिस ने कहा कि पीड़ित सभी श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया.

पढ़ें- तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details