अलीगढ़: जिले में लोधा इलाके के पलवल रोड पर यूनीपोल पर लगे पीएम मोदी और सीएम योगी महत्वाकांक्षी योजना के पोस्टर पर स्टीकर लगा दिए गए हैं. आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के अंदर निकाय चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में लगी हुई हैं.
जानकारी देते स्थानीय निवासी दरअसल, मामला थाना लोधा के अंतर्गत का है. यहां एक यूनीपोल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चेहरों पर किसी ने स्टीकर लगा दिए गए हैं. इस यूनीपोल के कुछ ही दूरी पर डिफेंस कॉरिडोर और राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य भी चल रहा है.
सीएम योगी की फोटो पर लगे स्टीकर इस प्रोजेक्ट की नींव खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रखी है. उसी के नजदीक लगे यूनीपोल पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पोस्टर पर स्टीकर लगाना कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस मामले में स्थानीय निवासी प्रमोद ने बताया कि लोधा थाने से आगे यूनीपोल पर योगी और मोदी के फोटो हैं. यह यूनीपोल डिफेंस कॉरिडोर और राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के विकास कार्यों के हैं.
इसे भी पढ़े-विनय पाठक के करीबियों के बयान की पड़ताल में जुटी एसटीएफ, बैंक खातों का हो रहा मिलान
पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो पर लगे स्टीकर इसे यूपीडा (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) और डिफेंस कॉरिडोर की तरफ से लगाया गया है. यूनीपोल पर योगी और मोदी के चेहरे पर किसी ने स्टीकर लगा कर ढक दिया है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अभी चेहरे को ढकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह भी पढ़े-छोटी गंडक नदी पर माफियाओं का कब्जा, दिन-रात हो रहा बालू का अवैध खनन