नई दिल्ली :फेसबुक ने राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली शांति और सद्भाव समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए 14 दिनों का समय मांगा है. समिति के सामने वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय मांगा है, ताकि आवश्यक जानकारी और आवश्यक डाटा समिति को दिया जा सके. इसके संबंध में फेसबुक इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख ने ईमेल के जरिए 29 अक्टूबर 2021 को अनुरोध किया था. मंगलवार को समिति के अध्यक्ष और विधायक राघव चड्ढा ने फेसबुक के अनुरोध और उसमें बताए गए कारणों पर विचार करने के बाद फेसबुक इंडिया को उपयुक्त वरिष्ठ प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए समय देने का निर्णय लिया है.
अब समिति की कार्यवाही 18 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे पुनर्निर्धारित की गई है. दिल्ली विधान सभा की शांति और सद्भाव समिति की पिछली कार्यवाही को जारी रखते हुए राघव चड्ढा की अध्यक्षता में फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों को समिति के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए थे. फेसबुक इंडिया को 27 अक्टूबर 2021 को समन जारी किया गया था. हालांकि, फेसबुक ने उपयुक्त प्रतिनिधियों की पहचान करने के लिए समय मांगा. इसे मुद्दे को ध्यान में रखते हुए फेसबुक के अनुरोध को स्वीकार किया गया है.
दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव संबंधी समिति दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए सांप्रदायिक वैमनस्य और हिंसा की समिति जांच कर रही है, ताकि हालात को शांत करने और धार्मिक समुदायों, भाषाई समुदायों या सामाजिक समूहों के बीच सद्भाव बहाल करने के लिए उपयुक्त उपायों की सिफारिश की जा सके.