तिरुवनन्तपुरम: फेसबुक ने कवि के सच्चिदानंद के अकाउंट को अस्थायी तौर से सस्पेंड कर दिया है. सच्चिदानंद 24 घंटे तक किसी प्रकार का पोस्ट, लाइक, कमेंट या शेयर नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही फेसबुक ने उन पर एफबी लाइव करने से 30 दिनों का बैन लगा दिया है. वह केरल के रहनेवाले हैं.
उन्होंने बताया कि फेसबुक ने ये कदम तब उठाया जब उन्होंने हाल ही में खत्म हुए केरल विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक हास्य-व्यंग्य वीडियो पोस्ट किया.
इस बीच, केरल में सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के कई लोगों ने इस मामले की निन्दा की है.