दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेसबुक के शीर्ष अधिकारी सोमवार को पेश होंगे संसदीय समिति के सामने - फेसबुक

कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति के सामने सोमवार को फेसबुक इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के पेश होने की संभावना है.

Parliament House
संसद भवन (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 28, 2021, 5:10 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : फेसबुक इंडिया के शीर्ष कार्यकारियों (अधिकारियों) के सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति के सामने पेश होने की संभावना है.

लोकसभा सचिवालय से जारी नोटिस के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने तथा सोशल /ऑनलाइन समाचार मंचों के दुरुपयोग को रोकने के विषय पर फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों की राय जानने के लिए सोमवार को बैठक करने वाली है.

ये भी पढ़ें - Facebook पेशी : समिति ने पूछा, दिल्ली दंगों में फेक न्यूज़ पर कैसे की फेक्ट चैकिंग ? फेसबुक ने ये दिया जवाब …

इस बैठक में डिजिटल दुनिया खासकर सोशल मीडिया में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा होगी. नोटिस के अनुसार इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी इसी मुद्दे पर समिति के सामने पेश होंगे.

समिति इस विषय पर कई बैठकें कर चुकी है और उसने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 28, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details