मुंबई :सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश जगड़े की एक फेसबुक पोस्ट के बाद महात्मा गांधी की तस्वीरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महात्मा गांधी की वेशभूषा विश्व प्रसिद्ध है. दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने शरीर पर केवल एक पंचा पहना और एक साधारण जीवन शैली अपनाई. उसके बाद महात्मा गांधी की सभी तस्वीरें पंचा में मिलती हैं. ऐसी ही एक फोटो महेश जागड़े ने फेसबुक पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस फोटो को सेक्शुअल कंटेंट मानते हुए फेसबुक से इस पोस्ट को हटा दिया गया (Facebook deletes Mahatma Gandhi photo). जिस पर अब गुस्सा जाहिर किया जा रहा है.
वहीं, महेश जगड़े ने भी एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट कर विरोध जताया है. इस पोस्ट में महेश जागड़े कहते हैं, 'यह पोस्ट महात्मा गांधी के बारे में है, जिनके सामने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी ने दुनिया का स्तर ऊंचा उठाया और इसलिए उनकी तस्वीर समाज के मानदंडों के खिलाफ नहीं जा सकती. फोटो से पता चलता है कि यह नग्नता या यौन गतिविधि नहीं थी, यह नमक सत्याग्रह था। कृपया!!'
जगड़े की पोस्ट के बाद 'ईटीवी भारत' ने उनसे संपर्क किया था, उस वक्त भी उन्होंने फेसबुक रेफरेंस को लेकर निराशा जाहिर की थी. सोशल मीडिया पर अक्सर कई विकृतियां देखने को मिलती हैं. ज़ागाडे ने उस पर अपनी उंगली रखी. उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी और अफसोस भी जताया.
'ईटीवी भारत' से बातचीत में महेश जगडे ने कहा, 'महात्मा गांधी से संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिया गया है, ये झुलझुलाहट की बात है. कोई भी गन्दी चीज़ आपकी इच्छा के बिना आपके सामने आ जाती है. तो आपको अपना आईक्यू जांचना होगा.' ऐसी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगड़े ने कहा कि गांधी ने गरीबों के लिए कपड़े छोड़े, आप उन्हें 'नंगा' कहेंगे, ये दुनिया कहां जा रही है.'