दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिहरी : एक बार फिर डोबरा चांठी पुल फसाड लाइट से हुआ राेशन

डोबरा-चांठी पुल काे फसाड लाइट से सजाया गया है. पुल पर फसाड लाइट लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित करता है, कोरोना की वजह से यह लाइट बंद कर दी गई थी अब एक बार फिर डोबरा-चांठी पुल फसाड लाइट से जगमगा उठा है.

टिहरी
टिहरी

By

Published : Sep 11, 2021, 8:35 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:32 AM IST

टिहरी : पांच महीने बाद डोबरा-चांठी पुल फसाड लाइट से फिर जगमगा उठा. जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामले के बीच फसाड लाइट बंद कर दी थी. लेकिन जैसे ही कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है, प्रशासन ने फिर से फसाड लाइट को जलाने के लिए सफल टेस्टिंग की. फसाड लाइट फिर शुरू होने के बाद क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी.

टिहरी झील पर बना डोबरा-चांठी पुल का 8 नंवबर 2020 को शुभारंभ किया गया. डोबरा-चांठी पुल अपने डिजाइन और लाइटिंग की वजह से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पुल पर करोड़ों रुपए की लागत से एडवांस तकनीकी वाली फसाड लाइट लगाई गई है. जो सैलानियों को खासा आकर्षित करती है और लाइट को देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है.

एक बार फिर डोबरा चांठी पुल फसाड लाइट से हुआ राेशन

बता दें कि डोबरा-चांठी पुल पर साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से पुल को फसाड लाइट से सजाया गया है. क्योंकि, फसाड लाइट कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर लगाई गई है, जिसमें रंग-बिरंगी जगमगाती लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. 42 वर्ग किलोमीटर की विशालकाय झील पर बना भारत का यह सबसे लंबा सस्पेंशन मोटरेबल झूला है, जिसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है. आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही से डोबरा क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है.

लगभग 14 साल बाद तीन अरब रुपये की लागत से बना प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों का लाइफ लाइन कहा जाने वाला डोबरा-चांठी पुल फिर पूरे शबाब पर है. पुल दिन आम लोगों के साथ टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो वहीं, रात को फसाड लाइटों से जगमगाते इस पुल पर स्थानीय सहित टूरिस्टों की आवाजाही देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :टिहरी: डोबरा-चांठी पुल की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details