दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो में भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखें कथित तौर पर खुलती, बंद होती दिखीं - Eyes of Lord Ayyappa idol

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखे अभिषेक के दौरान कथित तौर पर खुलती और बंद होती हुई दिखीं.

lord ayyappa
भगवान अयप्पा

By

Published : Dec 29, 2021, 8:08 PM IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखे अभिषेक के दौरान कथित तौर पर खुलती और बंद होती हुई दिखीं.

भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखें कथित तौर पर खुलती-बंद होती दिखीं

वीडियो शनिवार को यहां मणिकंदस्वामी मंदिर का है, जब भगवान अयप्पा के 3,000 से अधिक श्रद्धालु 40वीं वार्षिक पूजा के लिए एकत्र हुए थे. मूर्ति को फूलों से सजाने के साथ बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार उस पर घी डाला और इसकी वीडियोग्राफी करने वालों ने देखा कि मूर्ति की आंखें खुल रही हैं और बंद हो रही हैं.

पढ़ें :-खराब हैंडपंप से निकलने लगा अचानक पानी, लोग हैरान

ऐसा चार बार हुआ और इलाके के लोग इस बारे में सुनकर मंदिर में जमा होने लगे. चमत्कारिक बताई जा रही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details