दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नगर निकाय चुनावों पर नजरें, बंगाल में भाजपा करेगी संगठनात्मक फेरबदल - नगर निकाय चुनाव

राज्य में आगामी नगरपालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई त्योहारी सीजन खत्म होने के तुरंत बाद पार्टी के संगठनात्मक नेटवर्क में पूरी तरह से फेरबदल करने जा रही है.

eyeing
eyeing

By

Published : Oct 18, 2021, 9:05 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल नई राज्य समिति के गठन सहित सभी चरणों में फेरबदल की संभावना है. जिसमें पांच राज्य महासचिवों के पदों पर नए चेहरे हो सकते हैं. देबोजीत सरकार, डॉ इंद्रनील खा, लोकनाथ चट्टोपाध्याय और देबतनु भट्टाचार्य जैसे युवा चेहरों को राज्य समिति में महत्वपूर्ण पद मिल सकते हैं.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि मुख्य रूप से आरएसएस के करीबी लोगों को नई राज्य समिति में जगह मिलेगी. सूत्रों ने आगे कहा कि आरएसएस आलाकमान पहले से ही मौजूदा राज्य समिति के कामकाज से नाखुश है. 2021 के चुनावों की हार के बाद आरएसएस ने पहले ही इस पर नाराजगी व्यक्त की है और आने वाले दिनों में बड़े संगठनात्मक फेरबदल की ओर इशारा किया है.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार 20 अक्टूबर 2021 के बाद व्यापक जिला दौरा शुरू करेंगे. पहले दौर में वह 20 जिलों में संगठनात्मक बैठकें करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी सांगठनिक जिलों के 50 फीसदी जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-सांसद पद छोड़ेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, मंगलवार को देंगे इस्तीफा

सूत्रों ने कहा कि उत्तरी कोलकाता के जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंहराय की जगह सजल घोष ले सकते हैं. इसी तरह इंद्रजीत खटीक हो सकते हैं नए दक्षिण कोलकाता जिलाध्यक्ष. इस मामले पर बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीजेपी की परंपरा है कि किसी खास पद पर जिन लोगों की शर्तें बदलती हैं, उन्हें बदल दिया जाता है. सूत्रों की मानें तो यह प्रक्रिया दिवाली और भैया दूज खत्म होने के बाद शुरू होगी. सभी बदलाव पार्टी आलाकमान के निर्देश के अनुसार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details