दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक : राज्यपाल धनखड़ - governor jagdeep dhankhar

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बेहद चिंताजनक बताया है. इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेने के लिए वे मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से चर्चा करेंगे.

jagdeep dhankhar
jagdeep dhankhar

By

Published : Jun 6, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 7:05 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहद चिंताजनक करार देते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि उन्होंने इस प्रतिशोधात्मक हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानने के लिए मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को बुलाया है.

राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट

उन्होंने यह भी दावा किया राज्य पुलिस राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए सत्ताधारी व्यवस्था के विस्तार के तौर पर काम कर रही है.

धनखड़ ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बंगाल में लाखों लोग विस्थापित किये जा रहे हैं एवं करोड़ों रुपयों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, कानून-व्यवस्था का बहुत ही चिंताजनक परिदृश्य. सुरक्षा के माहौल के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है. ऐसी मुश्किल स्थिति में (मैंने) मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था के हालात और चुनाव बाद हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सोमवार सात जून को बुलाया है.

राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट

राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मत दिया वे लक्षित हिंसा से पीड़ित हैं.

उन्होंने लिखा, राज्य अकल्पनीय स्तर पर चुनाव बाद अप्रत्याशित प्रतिशोधात्मक हिंसा की चपेट में है. लाखों लोग विस्थापित किये जा रहे हैं एवं करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. लगातार तोड़फोड़ एवं अराजकता से बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और संपत्तियों को नुकसान हुआ है.

राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट

राज्यपाल ने कहा, अराजक तत्वों के हाथों बलात्कार एवं हत्या की कई घटनाएं हुईं और ऐसे तत्वों को कानून का कोई भय नहीं है.

पढ़ें :-शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, एक करीबी गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं डालने वालों को सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने एवं लाभों से वंचित करने की घटनाओं की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे अपने ही घरों में रहने एवं अपना काम-धंधा चलाने के लिए जबरन वसूली की जा रही है.

राज्यपाल धनखड़ के ट्वीट

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, लोकतांत्रिक मूल्यों की सत्तारूढ़ दल के गुंडों द्वार खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों को पुलिस से जान का डर है, इसलिए वे सत्तारूढ दल के गुंडों के पैरों पर गिर रहे हैं.

धनखड़ ने कहा कि राज्य के अधिकारी इस समस्या पर काबू पाना तो दूर, इसे स्वीकार भी नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, पुलिस राजनीतिक विरोधियों पर अपना प्रतिशोध निकालने देने के लिए सत्ताधारी व्यवस्था के विस्तारित अंग के रूप में काम कर रही है. ऐसी गंभीर स्थिति में सात जून को मुख्य सचिव को बुलाया जाए और वह मुझे चुनाव बाद हिंसा पर नियंत्रण कायम करने के लिए उठाये गये कदमों से वाकिफ कराएं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 6, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details