मुंबई :मुंबई की एक अदालत ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सहायता करने के आरोपी एक व्यापारी को जबरन वसूली के एक मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. महानगर के गोरेगांव थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी वाजे है.
मुंबई में बार और रेस्तरां से वाजे तक पैसे पहुंचाने के आरोपी रियाज़ भाटी की अग्रिम जमानत याचिका 16 सितंबर को खारिज कर दी गई थी, लेकिन विस्तृत आदेश को उपलब्ध कराया गया है. सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत ने अपने आदेश में कहा अपराधों को किए जाने में मौजूदा याचिकाकर्ता (भाटी) आरोपी की मिलीभगत दिखाने वाली पर्याप्त सामग्री है. क्योंकि उसने मुख्य आरोपी सचिन वाजे की जबरन वसूली में सहायता की थी.