दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धन उगाही मामले में पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया - Extortion case against Parambir Singh

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य के विरुद्ध उगाही के एक मामले में ठाणे में दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है.

पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह
पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह

By

Published : Aug 8, 2021, 8:14 PM IST

ठाणे :मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य के विरुद्ध उगाही के एक मामले में ठाणे में दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है.

सुनील जैन और संजय पुनमिया की हिरासत मुंबई पुलिस से ली गई जिसने उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया कि एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर ठाणे के कोपरी पुलिस थाने में पांच आरोपियों के विरुद्ध पांच करोड़ रुपये की उगाही का मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़े-आरक्षण की पचास फीसदी की सीमा में छूट पर ही मराठा कोटा हो सकता है बहाल : राउत

इनमें से दो आरोपी पुनमिया और जैन हैं, जिन्हें एक स्थानीय अदालत द्वारा 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों में सिंह, डीसीपी (अपराध) पराग मनेरे और मनोज घोटेकर शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details