बेलगावी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में एनआईए के अधिकारियों ने जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव अफसर पाशा को कर्नाटक के बेलगावी की हिंडालगा जेल से हिरासत में लिया है. आरोपी जयेश पुजारी, जो वर्तमान में नागपुर जेल में है, उसने पहले धमकी दी थी, जब वह हिंडालगा जेल में कैदी था. एनआईए सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी अफसर पाशा को डराने-धमकाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
शनिवार को हिंडालगा जेल पहुंचे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अफसर पाशा से पूरे दिन पूछताछ की. एनआईए सूत्रों ने बताया कि बाद में पाशा को आगे की पूछताछ के लिए एक विशेष उड़ान से नागपुर, महाराष्ट्र ले जाया गया. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आरोपी, मंगलुरु का जयेश पुजारी, जो वर्तमान में जेल में है, आतंकवादी अफसर पाशा के संबंध में है, जो 2005 में बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) पर हुए आतंकी हमले में शामिल था.